Cibil score सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्या करे जाने संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cibil score सिबिल स्कोर मतलब क्या? कैसे सिबिल स्कोर चेक करे? कैसे सिबिल स्कोर बढ़ाया जाये? और मोबाइल से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे(What does CIBIL mean? How to check CIBIL score? How to increase CIBIL score? And how to check CIBIL score from mobile)

Cibil score अपने बैंक से होम लोन या पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। इस लिए अपना सिबिल स्कोर बढ़िया होना बहुत जरुरी है, क्यूंकि बैंक लोन सिबिल स्कोर के आधार पर ही देती है। दोस्तों इस लेख में आज सिबिल स्कोर मतलब क्या? कैसे सिबिल स्कोर चेक करे? कैसे सिबिल स्कोर बढ़ाया जाये? और मोबाइल से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे इस सभी के बारे में जानेगे इस लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Cibil score

सिबिल स्कोर मतलब क्या?(What does CIBIL score mean)

सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास का तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है। सरल भाषा में सिबिल स्कोर मतलब अपनी क्रेडिट हिस्टरी। सिबिल स्कोर गड़ना 300 से लेकर 900 क बीच में की जाती है, इसमें सबसे कम सिबिल स्कोर 300 और सबसे ज्यादा 900 होता है। यदि अपना सिबिल स्कोर अच्छा है तो अपनी क्रेडिट हिस्टरी भी अच्छी होती है।

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाया जाये? (How to increase CIBIL score)

1. अपने द्वारा लिया हुआ कर्ज समाये पर वापस भरे।

2. अपनी क्रेडिट हिस्टरी को हमेशा अच्छी बनाये रखने कोशिश करे।

3. किसी के सयुक्त कर्जे में गवाह (जामीनदार) बनने से हमेशा बचे।

4. एक ही बार में एक से अधिक(अनेक) कर्ज लेने से हमेशा बचे।

5. अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही करे क्यूंकि यदि आप ने आपने क्रेडिट कार्ड बिल समय से नहीं चुकाया तो इसका निगेटिव प्रभाव आप के सिबिल स्कोर पड़ता है। और आप का स्कोर काम हो जाता है।

यदि आप इन सभी स्टेप को फॉलो करते है तो अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते है।

मोबाइल से सिबिल स्कोर को कैसे चेक करे(How to check CIBIL score from mobile)

1. सिबिल स्कोर चेक करने के लिए नीचे आप को लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करे।

Get Your Free CIBIL Score

2. लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर आप को Get Your Free CIBIL Score पर क्लिक करना है।

3. क्लिक करते ही आप का सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आप को अपना नाम, आधार नंबर, जन्म तारिक, ईमेल आयडी, पिनकोड, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगी।

4. सभी जानकारी को सही से भरने के बाद submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आप के सामने आप का सिबिल स्कोर का रिपोर्ट खुल कर आ जायेगा।

5. आप इस प्रकार से बहुत ही आसानी के साथ अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है, वे भी घर बैठे बिना किसी शुल्क के।

अन्य भी पढ़े :-

Tags:- Cibil score

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Cibil score सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्या करे जाने संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment