Ration card new rules 2023: – जानिए क्या है राशन कार्ड पर नया नियम, किन-किन स्थितियों मो हो जायेगा आपका राशन कार्ड रद्द

Ration card new rules, ration card new rules UP, ration card new rules 2023, ration card new rules in Tamil nadu , ration card new rules in Maharashtra, ration card new rules in Karnataka, ration card new rules in Telangana

Ration card new rules 2023: – दोस्तों जैसा की आप जानते है की समय-समय पर सरकार कई सरे नियमो में बदलाव करती रहती है। इस बार सरकार ने राशन कार्ड पर कई सरे बदलाव किये है। सरकार द्वारा राशन कार्ड पर कई सरे नए नियम लागु किये गए है जो की सभी राशन कार्ड धारको को मालूम होना बहुत जरुरी है। इन नियमो के अनुसार कौन-कौन राशन के लिए पात्र होंगे और कौन-कौन राशन कार्ड के नए नियमो के वजह से पात्र नहीं होंगे।

इसके साथ ही सरकार द्वारा उन सभी राशन कार्ड धारको के लिए चेतावनी जारी की गई है। जो राशन कार्ड लेने के पात्र नहीं है परन्तु फिर भी वह राशन कार्ड का लाभ उठा रहे है। सरकार ने ऐसे सभी लोगो को चेतावनी देते हुए खुद ही अपना राशन कार्ड जमा करने के लिए कहा है। यदि वह अपना राशन कार्ड जमा नहीं करते तो ऐसे लोगो के ऊपर सरकार द्वारा सख्त-सख्त कारवाही की जाएगी।

दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल द्वारा आप सभी को राशन कार्ड नए नियम (Ration card new rules) के बारे में बताएँगे। दोस्तों सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए हमरे इस आर्टिकल से अंत तक पढ़े।

Ration card new rules

दोस्तों जैसा की अप्प सभी जानते है की सरकार ने गरीबो के लिए मुफ्त राशन वितरण की योजना करोना कल समय में में शुरू की थी। यह योजना अभी भी सक्रिय है परन्तु बीते कुछ दिनों में सरकार के सामने यह बात सामने आई की ऐसे लाखो लोग जो इस योजना के पत्र नहीं है। परतु फिर भी इस योजना का लाभ उठा रहे है ऐसे में इस योजना का लाभ ज्यादा तर गरीबो को ना मिल कर ऐसे लोगो को मिले रहा है जो इस योजना के लिए पत्र नहीं है। (यानि की अपात्र राशन कार्ड धारको ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।)

यदि आप भी ऐसे लोगो के लिस्ट में आते है तो आप के खिलाप सरकार द्वारा सख्त कारवाही की सकती है। यदि आप सरकार के इस कारवाही से बचना कहते है तो आप अपना राशन कार्ड जल्द से जल्द रद्द करा ले यदि आप ऐसा नहीं करते तो सत्यापन प्रकिया के दौरान खाद्य विभाग की टीम आप के राशन कार्ड को रद्द कर देगी तथा हो सकता है की आप के ऊपर कारवाही भी किया जाये।

ये है राशन कार्ड के नये नियम (Ration card new rules)

राशन कार्ड के नए नियम (Ration card new rules) जो की कुछ इस प्रकार से है :-

  • ऐसे राशन कार्ड धारक लोग जिनके पास 100 वर्ग मीटर का या उससे अधिक का प्लाट या फ्लैट या मकान है तो वह राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है।
  • ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके पास चार पहिया वाहन जैसे – ट्रेक्टर, कार इत्यादि है तो वह लोग भी राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो में से जिन राशन कार्ड धारको की वार्षिक आया 3 लाख रुपये से अधिक है ऐसे लोग भी राशन कार्ड योजना के लिए पत्र नहीं होंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो में से जिन राशन कार्ड धारको की वार्षिक आया 2 लाख रुपये से अधिक है ऐसे लोग भी राशन कार्ड योजना के लिए पत्र नहीं होंगे।

सरकार द्वारा बनाये गए राशन कार्ड के नए नियम (Ration card new rules) अनुसार जिन लोग की आर्थिक स्थिति ऊपर दी गई लिस्ट के अनुसार है। ऐसे लोग को अपना राशन कार्ड तहसील या फिर डीएसओ कार्यालय जा कर अपना राशन कार्ड सरेंडर यानि की रद्द करना होगा।

अपात्र होने पर भी राशन कार्ड रद्द नहीं कराया तो देना पड़ेगा जुर्माना

सरकार द्वारा बनाये गए राशन कार्ड के नए नियम (Ration card new rules) अनुसार जिन लोग की आर्थिक स्थिति सरकार के नए नियम के लिस्ट के अनुसार है वैसे लोगो से सरकार की अपील है की अपात्र होने पर भी राशन कार्ड का लाभ प्राप्त कर रहे है। वैसे लोग जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दे अन्यथा सरकार द्वारा जांच के पश्चात राशन कार्ड तो रद्द होगा ही साथ में उनके परिवार के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा।

इसके आलावा वह परिवार जब से राशन कार्ड के द्वारा राशन ले रहा है उस परिवार से तब तक के राशन की वसूली भी की जाएगी। आप के बता दे की मुफ्त राशन योजना के तहत गेहू, चावल और चना आदि चीजों को मुफ्त में प्रदान की जाती है। ऐसे में उन परिवार को इन सभी खाद्य पदार्थो के लिए जुर्माना देना पड सकता है।

  1. राशन कार्ड के नये नियम क्या है ?

    1). ऐसे राशन कार्ड धारक लोग जिनके पास 100 वर्ग मीटर का या उससे अधिक का प्लाट या फ्लैट या मकान है तो वह राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है।
    2). ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके पास चार पहिया वाहन जैसे – ट्रेक्टर, कार इत्यादि है तो वह लोग भी राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होंगे।
    3). शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो में से जिन राशन कार्ड धारको की वार्षिक आया 3 लाख रुपये से अधिक है ऐसे लोग भी राशन कार्ड योजना के लिए पत्र नहीं होंगे।
    4). ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो में से जिन राशन कार्ड धारको की वार्षिक आया 2 लाख रुपये से अधिक है ऐसे लोग भी राशन कार्ड योजना के लिए पत्र नहीं होंगे।

  2. राशन कार्ड रद्द नहीं कराया तो कितना देना पड़ेगा जुर्माना?

    अपात्र होने पर यदि राशन कार्ड सरेंडर कर दे अन्यथा सरकार द्वारा जांच के पश्चात राशन कार्ड तो रद्द होगा ही साथ में उनके परिवार के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा। इसके आलावा वह परिवार जब से राशन कार्ड के द्वारा राशन ले रहा है उस परिवार से तब तक के राशन की वसूली भी की जाएगी। आप के बता दे की मुफ्त राशन योजना के तहत गेहू, चावल और चना आदि चीजों को मुफ्त में प्रदान की जाती है। ऐसे में उन परिवार को इन सभी खाद्य पदार्थो के लिए जुर्माना देना पड सकता है।

Indian Post Office Vacancy 2023 -भारतीय डाक विभाग में (sarkariyojnaawala.com)

जननी सुरक्षा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन ऍव एप्लीकेशन फॉर्म (sarkariyojnaawala.com)


Gaurav kurmi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Gaurav Kurmi है और में sarkariyojnaawala.com का Owner हूँ, और में Maharashtra का रहने वाला हूँ इस वेबसाइट के माध्यम में Sarkari Yojana, Job, और ब्रेकिंग न्यूज़ आदि जानकारियां पब्लिश करता हूँ में पिछले 2 सालो से Sarkari Yojana आदि पोस्ट पब्लिश करने का कार्य कर रहा हूँ, ध्यन्यवाद।
share to help

2 thoughts on “Ration card new rules 2023: – जानिए क्या है राशन कार्ड पर नया नियम, किन-किन स्थितियों मो हो जायेगा आपका राशन कार्ड रद्द”

Leave a Comment