PM Kisan PFMS Status: खाते में पैसे आये या नहीं, घर बैठे चेक करें पेमेंट स्टेटस इस नये एवं आसान तरीके से

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:- PM Kisan PFMS (पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम) के लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक बहुत ही नया एवं आसान पेमेंट स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू की है, इस सुविधा के तहत लाभार्थी किसान घर बैठे यह चेक कर सकेंगे कि उनके बैंक खाते में पैसे आये या नहीं यदी नहीं आये है तो कब तक आ जायेंगे इसके साथ ही किसान 13वीं क़िस्त को भी किसान ट्रैक कर सकेंगे. इस नये पेमेंट स्टेटस चेक मेथड का नाम है PEMS:-पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) इसे सार्वजानिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है.

PEMS प्रणाली क्या है और इसके माध्यम से स्टेटस (pm kisan beneficiary status) कैसे चेक किया जा सकता है. इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से आपके लिए लेकर आये हैं. दोस्तों हमारे इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़िए।

पीएम किसान पीएफएमएस स्टेटस चेक करें (PM Kisan PFMS Status Check Detail)

नामPEMS: – पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस)
योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
योजना का संचालनकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय।
पीएफएमएस किसने शुरू कियाभारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
कब शुरू हुआसन 2022 में
भुगतान राशि2,000 रूपये, प्रति 4 महीने
भुगतान का माध्यमऑनलाइन (Direct Benefit Transfer) डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाता है।
हेल्पलाइन नंबर155261 एवं 011-24300606
स्टेटससम्मान निधि जारी

पीएम किसान पीएफएमएस क्या है ?(PM Kisan PFMS Status)

दोस्तों पीएम किसान पीएफएमएस भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई सुविधा है. इस सुविधा को केंद्र सरकार एवं नीति आयोग के द्वारा विकसित किया गया है. इस सुविधा के माध्यम से किसानो को उनके पेमेंट से संबंधित सभी विवरण एवं स्टेटस की जानकारी सही समय पर प्राप्त हो सकेगी। पीएफएमएस यानि की पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम या सार्वजानिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली इसके माध्यम से किसानो को मिलने वाली राशि को ट्रेस करना एवं निश्चित तिथि का अनुमान लगाना भी आसान होगा.

दोस्तों आपको यह भी बता दें कि हालही में पीएम किसान योजना के तहत किसानो को रिजेक्टेड डीबीटी-एसटी-13 की समस्या का सामना करना पड़ा है जिसके वजह से बहुत से किसानो के खाते में पैसे नहीं पहुँच पा रहे हैं. इस समस्या को पीएम किसान पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक के द्वारा पता लगाया गया है। किसानो के खाते में पैसे नहीं पहुंचने की मुख्या कारण यह हो सकता है की सरकार द्वारा नये नियम को लागू किया गया हैं, जिसमें आधार कार्ड लिंक होना और ईकेवाईसी कराना जरुरी किया गया है.

रिजेक्टेड डीबीटी-एसटी-13 समस्या क्यों एवं कब आती है (Why and when does the rejected DBT-ST-13 problem occur)

पीएफएमएस बैंक रिजेक्टेड डीबीटी-एसटी-13 यह पेमेंट से संबंधित एक समस्या है. इस समस्या की वजह से किसानो के खाते में सरकार द्वारा भेजी हुए राशि नहीं पहुंच पाती। यह समस्या आने का मुख्य कारण यह सामने आया है कि सरकार द्वारा नये नियम को लागू किया गया हैं, जिसमें आधार कार्ड लिंक होना और ईकेवाईसी कराना जरुरी किया गया है। जो किसान इस समस्या का सामना कर रहे है उन किसानो के पंजीकृत बैंक खाते के साथ उनका आधार कार्ड या एनपीसीआई लिंक नहीं है. या फिर बैंक खाते की सही जानकारी दर्ज नहीं की गई है।

PM Kisan PFMS Status

पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक से लाभ(Benefits of PFMS Payment Status Check)

पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक से किसानो को बहुत से लाभ होंगे जिसमे से कुछ इस प्रकार है।

  • किसान पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को ट्रेस कर पाएंगे।
  • अगली क़िस्त कब आयेगी इसकी निश्चित तिथि का अनुमान लगा पाएंगे।
  • घर बैठे पेमेंट स्टेटस को चेक कर पाएंगे।
  • उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए(What is required to check PFMS payment status)

पीएम किसान पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक करने के लीये कुछ जानकारी का होना अनिवार्य है जो की कुछ इस प्रकार से है।

  • किसानों को उनके बैंक खाते की पासबुक।
  • पंजीकृत बैंक खाता नंबर।
  • एनएसपी एप्लीकेशन आईडी।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर

पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें(How to check PFMS payment status)

  • सबसे पहले लाभार्थी किसान को पीएफएमएस की अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in) में जाना होगा.
अधिकारिक वेबसाइट
  • यहां होमपेज में उन्हें एक विकल्प मिलेगा जिसमें ‘beneficiary status’ लिखा होगा. उस पर उन्हें क्लिक करना है.
  • इसके बाद उनकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमें लाभार्थी किसान को पंजीकृत मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रशन नंबर डालना होगा और कैप्चा कोड डालकर Get Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Get Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर स्टेटस का विवरण खुल जायेगा.जिसे लाभार्थी किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

दोस्तों किसान इस प्रकार से अपनी पीएम किसान पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

PM Kisan PFMS Status :-रजिस्ट्रेशन नंबर पता कैसे करे (know your registration no)

  • सबसे पहले लाभार्थी किसान को पीएफएमएस की अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in) में जाना होगा.
अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in
  • यहां होमपेज में उन्हें एक विकल्प मिलेगा जिसमें ‘beneficiary status’ लिखा होगा. उस पर उन्हें क्लिक करना है.
अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in
  • दोस्तों यदि आप को रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं तो आप को know your registration no के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in
  • know your registration no के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ यैसा आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in
  • अब आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा को भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करना होगा और आप के सामने आप का रजिस्ट्रेशन नंबर खुल कर आ जायेगा।

 

रजिस्ट्रेशन नंबर पता कैसे करे ?(know your registration no).

1) पीएफएमएस की अधिकारिक वेबसाइट PM-Kisan Samman Nidhi (pmkisan.gov.in) में जाना होगा.
2) beneficiary status पर क्लिक होगा।
३) know your registration no के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4) पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा को भरकर Get Mobile OTP पर क्लिक करे।
5) Get Mobile OTP पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन नंबर आपके सामने आ जायेगा।
इस प्रकार से आप pm kisan beneficiary status चैक कर सकते है।

पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक से लाभ ?(Benefits of PM Kisan PFMS Status Check).

1) किसान पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को ट्रेस कर पाएंगे।,
2) अगली क़िस्त कब आयेगी इसकी निश्चित तिथि का अनुमान लगा पाएंगे।
3) pm kisan beneficiary status: -घर बैठे पेमेंट स्टेटस को चेक कर पाएंगे।
4) उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

रिजेक्टेड डीबीटी-एसटी-13 समस्या क्यों एवं कब आती है

किसानो के पंजीकृत बैंक खाते के साथ उनका आधार कार्ड या एनपीसीआई लिंक नहीं है. या फिर बैंक खाते की सही जानकारी दर्ज नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना 2022, लाभार्थी, हेल्पलाइन नंबर (sarkariyojnaawala.com)

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 ऑनलाइन (sarkariyojnaawala.com)


Gaurav kurmi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Gaurav Kurmi है और में sarkariyojnaawala.com का Owner हूँ, और में Maharashtra का रहने वाला हूँ इस वेबसाइट के माध्यम में Sarkari Yojana, Job, और ब्रेकिंग न्यूज़ आदि जानकारियां पब्लिश करता हूँ में पिछले 2 सालो से Sarkari Yojana आदि पोस्ट पब्लिश करने का कार्य कर रहा हूँ, ध्यन्यवाद।
share to help

1 thought on “PM Kisan PFMS Status: खाते में पैसे आये या नहीं, घर बैठे चेक करें पेमेंट स्टेटस इस नये एवं आसान तरीके से”

Leave a Comment