New rules on Aadhaar card-आधार कार्ड पर बड़ी खबर जान ले वरना 2024 में होगी दिक्कत

New rules on Aadhaar card:- आधार कार्ड पर लिए मोदी सर्कार द्वारा 4 नए नियम लागु कर दिए गए है और आप सभी को ये न्यू रूल्स एंड रेग्युलेशन को जरूर जान लेना चाहिए वरना आपको नए साल 2024 में काफी दिक्कतें हो सकती है। देखिये दोस्तों बिग ब्रेकिंग न्यूस अपडेट है। आधार कार्ड पर सबसे बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी है। जल्द ही समाप्त होने वाली है आधार कार्ड की यह सेवा फटाफट निपटा लें ये सारे जरूरी काम उदय की तरफ से ये नया अपडेट आया। उदय यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया।

जो कि आधार कार्ड को मैनेज करने वाली सरकारी ऑर्गेनाइजेशन है उसकी तरफ से ये नए नियम की जानकारी दी गई है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ये नई गाइडलाइन से लागू हो चुकी है। यानी की पूरे भारत के सभी राज्यों के लिए आधार कार्ड से जुड़े ये नए नियम लागू है। देखिये एक एक करके चारों नए नियम में आपको फटाफट से बता देता हूँ।

4 New rules on Aadhaar card

1) आधार कार्ड से अब महिला की नहीं हो पाएगी। पिता या पति के साथ रिश्ते की पहचान अभी आपको पता होगा। आधार कार्ड पर या तो सुनो भी लिखा हुआ होता है या वाइफ ऑफ लिखा हुआ होता है। इन दो शब्दों का प्रयोग किया जाता है किसी भी महिला के आधार कार्ड में राइट लेकिन अब किसी भी महिला के आधार में पीछे किसी पुरुष का नाम होगा तो यह पता नहीं चलेगा की वो नाम उसके पिता का है या पति का है क्योंकि सन ऑफ और की जगह पर है।

दोनों को हटाकर अब केयर ऑफ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी की उस महिला की केयर करने वाला कौन है तो वो उसका पति भी हो सकता है। और शादी नहीं हुई है या शादी होकर टूट गई है। उस दर्मियान उस महिला या लड़की का पिता भी के रूप में शामिल हो सकता है तो पहला बदलाव तो ये लागू कर दिया है। अब महिला के साथ पति या पिता के रिश्ते की पहचान आधार कार्ड से नहीं हो पाएगी। हाँ ना प्राइवेसी को देखते हुए यह नया नियम लागू किया है।

2) आधार कार्ड बनवाने (Aadhaar card update) के नियम में सरकार ने बड़ा बदलाव किया। अब फिंगर प्रिंट नहीं होने पर कुछ इस तरह से बनेगा आधार कार्ड है। कई लोगों के उंगलियों के निशान या तो खराब हो जाते हैं। कई लोगों की दुर्घटना मैं कुछ उंगलियां कट भी जाती है। ऐसे लोगों के लिए अब आधार कार्ड कैसे बनाया जाए क्योंकि आधार कार्ड बनाते समय हमें बायोमीट्रिक फिंगर प्रिंट के रूप में देने पड़ते हैं राइट लेकिन लेकिन लेकिन देश के लाखों लोगों को सरकार के इस नियम से राहत मिलने वाली है। अब उंगलियों के निशान धुंधले होने पर या ना होने की स्थिति में आँखों की पुतली से बनेगा आधार कार्ड है। मतलब दोस्तों फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक्स की जगह आइरिस स्कैनिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

आँखों की पुतली को स्कैन किया जाएगा और ये जो आइरिस पुतली होती है ना आँखों की ये भी दोस्त तुम्हारे इंसान में फिंगर प्रिंट की तरह यूनीक होती है तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा। खुदा ना खास्ता अगर कोई ऐसा शख्स हैं जिनके ना ही अंगूठा अंगुलियां हैं और ना ही आंखें हैं। जन्मजात मान लीजिये अंधे हैं तो अब उनका भी आधार कार्ड बन सकेगा। जी हाँ लिट्रली सरकार की तरफ से क्या कहा गया देखिये ज़रा आप ऐसे पात्र व्यक्ति जिसकी आँखों की पुतलियों को भी किसी कारण से स्किन नहीं किया जा सकता है वो अपने फ़िंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और जिनके फिंगर प्रिंट काम ही नहीं आ रही है वो पुतलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक योग्य व्यक्ति जो की उँगली और आइरिस दोनों के बायोमेट्रिक्स देने में अगर असमर्थ हैं तो इस दौरान वो दोनों में से कोई भी सबमिट किए बिना भी अपना आधार कार्ड में नामांकन कर सकता है। यानी की उसका भी आधार कार्ड बनेगा। उसमें दूसरी अन्य डिटेल्स ली जाएगी जैसे उसका नाम लिंक पता जन्म तिथि डेट ऑफ बर्थ वगैरह वगैरह। बायोमेट्रिक्स की उसमें छूट दी जाएगी। ऐसा तो आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर में सरकार की तरफ से ये महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।

3) सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया। अब आप 14 मार्च 2024 तक ये काम कर सकेंगे। पहले इस काम को करने की अंतिम तारीख दिसंबर में ही थी 14 दिसंबर लेकिन उस डेट लाइन को उदय की तरफ से बना दिया है। अब आपको 14 दिसंबर के बाद भी आधार कार्ड पर यह अपडेट (Aadhaar card update) करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे और वो अपडेट है तो उसको मतलब निशुल्क अपडेट कराने की अंतिम तारीख बढ़ चुकी है।

फ्री में आप अपना आधार कार्ड को अपडेट कर पाएंगे। कब तक 14 मार्च 2024 तक किन किन लोगों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा तो ऐसे लोग जिनका आधार कार्ड 10 साल या इससे पुराना बना हुआ है और अभी तक आपने उसमें कोई बदलाव नहीं किया अपडेट नहीं किया तो आपको आपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना अनिवार्य है। ये मतलब उदय की तरफ से आदेश जारी किया गया। इसके पीछे सरकार का मकसद है आधार से जुड़े फ्रॉड पर रोक लगाना और इसलिए हर 10 साल में मतलब आधार को अपडेट कराना अनिवार्य होगा। ठीक है तो अभी आप 14 मार्च 2024 तक ऐसा फ्री में अपडेट कर सकते हैं। उसके बाद आपको ₹25 शुल्क और यहाँ इसके अकॉर्डिंग अलग अलग अपडेट के अकॉर्डिंग पैसे देने पड़ेंगे।

एक बड़ी जानकारी सामने आई कि सरकार ने आधार कार्ड और वोटर आइडी कार्ड को लिंक करने को लेकर ये बड़ा अपडेट दिया है। हमारे देश के कानून मंत्री का कहना है कि अभी तक आधार कार्ड को वोटर आइडी से जोड़ना शुरू नहीं किया गया। सरकार की तरफ से और ना ही वोटर आइडी से लिंक करने का कोई टारगेट तय हुआ है। ठीक है ना तो कई लोग कहते है ना की आपको आधार कार्ड से वो आईडी कार्ड को लिंक करना पड़ेगा तो अभी ऐसा कोई कंपलसरी नियम लागू नहीं हुआ है। भारत सरकार के मंत्रालय की तरफ से आम लोगों के लिए ये जन सूचना जारी की गई है।

4) जितनी बार चाहें उतनी बार नहीं बदल सकेंगे। अपनी आधार कार्ड में डेटा को बेहद सख्त नियम हैं। ये दोस्त हूँ। अब अगर आप दूसरी बार गलती करते हो तो आपको अपना आधार कार्ड में भूल सुधार का मौका नहीं मिलेगा। जी हाँ हम में से ज्यादातर लोगों का आधार कार्ड बना हुआ है। राइट। ऐसे में अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आपको आधार कार्ड से जुड़ी ये महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पता होनी चाहिए। आधार कार्ड आज हमारे दैनिक जीवन का एक अहम दस्तावेज बन गया। चाहे कोई भी सरकारी योजना का फायदा लेना हो या कही पहचान के रूप में भी देना हो। आधार कार्ड डॉक्यूमेंट इम्पोर्टेन्ट है और कई बार ऐसा होता है ना की आधार कार्ड बनवाते समय गलती रह जाती है। या तो जो आधारि मित्रा वाले होते हैं वो अपनी मिस्टेक से गलती कर देते हैं जिसके कारण दोबारा उसे ठीक कराने की जरूरत पड़ती है ना अच्छा इसके अलावा भी ऐसा कई बार होता है की लोगो की जब शादी होती है तो वो अपने आधारकार्ड में नाम पता चेंज करवातें है।

खासतौर से लड़कियां यानी की महिलाएं शादी के बाद अपने पति का नाम आधार कार्ड में जोड़ती है। एड्रेस को अपडेट करवाती ससुराल का एड्रेस दिलवाती है तो ये जो बदलाव होते हैं ना इन्हीं से संबंधित ये अगला नया नियम बहुत ही महत्वपूर्ण है। अक्सर कई बार ऐसा भी होता है की लड़कियां शादी करने के बाद अपना सरनेम भी बदल लेती है। अपने पति के हिसाब से हस्बैंड के हिसाब से सर नेम लगाती है लेकिन लेकिन लेकिन अब आपको यह ध्यान रखना चाहिए दोस्तों आधार कार्ड में आप अपने नाम को केवल दो ही बार (Aadhaar card update) अपडेट कर सकते हैं। चाहे सरनेम हो चाहे आपका फर्स्ट नेम हो। आप नाम में दो ही बार परिवर्तन कर सकते हैं अगर आपके आधार कार्ड में लिनक्स से संबंधित कोई गलती हो गयी जैसे मेल की जगह फीमेल डल गया तो ध्यान रहे आप अपने जेंडर को सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं ठीक हैं और साथ ही जो आपकी जन्मतिथि होती है डेट ऑफ बर्थ है उसको भी केवल एक ही बार बदलने का मौका मिलता है।

हालांकि एक राहत की बात है आप आपने आधार कार्ड में कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसे घर का पता ई मेल आईडी मोबाइल नंबर फोटो फिंगर प्रिंट रेटिना स्कैन इन चीजों को बार बार अपडेट कर सकते हैं। फिलहाल इनकी कोई लिमिट नहीं है और हो सकता है की आगे नए नियमों में उदय इन पर भी कोई लिमिट लागू कर दें क्योंकि आए दिन फ्रॉड फर्जीवाड़ा जो बढ़ रहा है उसी को देखते हुए उदय की तरफ से ये शक्ति लागू की जाती है।

Join Telegram Group Link
Join WhatsApp Group Link

FOLLOW US

LATEST POST


Gaurav kurmi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Gaurav Kurmi है और में sarkariyojnaawala.com का Owner हूँ, और में Maharashtra का रहने वाला हूँ इस वेबसाइट के माध्यम में Sarkari Yojana, Job, और ब्रेकिंग न्यूज़ आदि जानकारियां पब्लिश करता हूँ में पिछले 2 सालो से Sarkari Yojana आदि पोस्ट पब्लिश करने का कार्य कर रहा हूँ, ध्यन्यवाद।
share to help

Leave a Comment