(Free 2.50 lakh) inter caste marriage scheme 2023| योजना के जरिये ले रु2.50 लाख का लाभ।

inter caste marriage scheme 2023: – जैसा की आप सभी जानते है की सरकार समय- समय पर बहुत सारी योजनाओ को हमारे समक्ष प्रस्तुत करती रहती है सरकार का इन सभी योजनाओ को जारी करने का मुख्य उद्देश्य समाज में संतुलन व जागरूकता बनाये रखना है।

इस बार सरकार ने ऐसी ही एक योजना की शुरुवात की है जिसका नाम अंतरजातीय विवाह योजना (inter caste marriage scheme) है इस योजना की शुरुवात सरकार ने अंतर्जातीय सादियों को बढ़ावा देने के लिए की है। 

हलाकि इस योजना की शुरुवात साल 2013 में केंद्र सरकार द्वारा की गई। उस समय डॉ. मनमोहन सिंह देश केप्रधानमंत्री थे। योजना का नाम डॉ. Dr Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme रखा गया था। 

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल के जरिये आप को अंतरजातीय विवाह योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिस की जाएगी इस योजना के बारे मे विस्तार सा जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंतिम तक जरूर पढ़े।

inter caste marriage scheme 2023 क्या है?

अंतरजातीय विवाह योजना (inter caste marriage scheme) योजना सरकार द्वारा जारी की गई एक योजना है जिसके तहत यदि कोई पुरुष या महिला अपनी जाती से अलग जाती के उम्मीदवार से विवाह करते है तो सरकार उन्हें सहायता राशि के रूप में 2,50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना की शुरुवात सरकार द्वारा साल 2013 में ही कर दी गई थी. जो की अब भी सक्रिय है।

inter caste marriage scheme 2023 उद्देश्य क्या है?

सरकार देश में जातियों के बीच के भेदभाव को मिटाने के लिए यह योजना लेकर आई। अंतर्जातीय विवाहों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली असमानता को दूर करना है, इस योजना के तहत यदि एक व्यक्ति अपनी जाती को छोड़कर यदि दूसरी जाती में विवाह करता है तो समाज में फैली असामनता व जातिवाद में कमी आती है। इस योजना के तहत सरकार समाज के लोगो का नजरिया बदलना चाहती है।

inter caste marriage scheme 2023 के 5 फायदे (5 Advantages of Inter Caste Marriage in Hindi)

1) दुसरी संस्कृतियों को समझने का अवसर:- जैसा की आप सभी जानते है की सजातीय विवाह में नवविवाहितों की संस्कृति एक ही होती हैं, जिसमे केवल उन्हें अपनी संस्कृतियों को समझने का अवसर प्राप्त होता है। 

परंतु अंतरजातीय विवाह में जब दो अलग-अलग संस्कृतियों से सम्बन्ध रखने वाले लोग एक विवाह के बंधन में बंधते हैं, तो दोनों और उन्हें एक दूसरे की संस्कृतियों को समझने का सौभाग्य मिलता है। और दोनों की मानसिकता और व्यवहार बदलाव आते हैं।

2) सरकारी सहायता:- यदि आधिकारिक तौर पर यदि युवा युवती दोनों बालिक हैं और वह अपनी इच्छा अनुसार दूसरी जाति में विवाह करना चाहते हैं, सरकार उनकी सहायता खुद करती है। 

भारतीय सविधान के अनुसार हर किसी को अपनी इच्छा अनुसार जीवन जीने का हक है। यही कारण है कि सरकारी हस्तक्षेप के परिणाम स्वरूप हमारे समाज में अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा मिल रहा है। साथ में सर्कार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 2,50,000 (ढाई लाख) रूपये भी दिए जाते है।

3) जातिवाद का नाश:- आप सभी जानते ही है की रूढ़िवादी जातिगत ढांचा लोगों के मन में घर कर गई है, उसे बदलने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई अंतरजातीय विवाह सबसे श्रेष्ठ मार्ग है। जिससे दूसरी निम्न जातियों को तुच्छ नजर से देखने वाले लोगों के मुंह पर यह एक करारा तमाचा है। 

वैसे तो हम मानसिक तौर पर स्वयं में सुधार कर ही रहे हैं जिसका उदहारण आप के समक्ष यह है की शहरी क्षेत्रों में कोई भी किसी को देख कर नहीं बता सकता की उसकी जाती क्या है, जब तक वह व्यक्ति खुद से न बताये, साथ ही परंपरागत चली आ रही जातिगत व्यवस्था का भी नाश धीरे-धीरे स्वयं हो रहा है।

4) अनुवांशिक रोगों से छुटकारा:- दोस्तों आप सभी को बता दे की विज्ञान के अनुसार पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों के गुणधर्म, बनावट और व्यवहार एक दूसरे में जीन के जरिए आते जाते हैं। इसी के साथ कई बार यह देखा जाता है कि गुणधर्मों के साथ ही पीढ़ियों में कई प्रकार की बीमारियां भी एक दूसरे में आ जाती हैं। 

जैसा की चिकित्सा विज्ञान के शोध (Research) के अनुसार अनुवांशिक रोगों के कारण लोगों की आयु भी घटती जा रही है। यदि अंतरजातीय विवाह होता है तो दोनों ही पक्ष विभिन्न होते हैं, इस वजह से उनमें अनुवांशिक रोगों के प्रचलन होने का कोई संभावना नहीं रहता है। और अनुवांशिक रोगों से छुटकारा भी मिलता है।

5) ऐच्छिक विवाह से जीवन में शांति:- आप सभी जानते है की यदि कोई भी काम इच्छा के विपरीत होता है तो उसका कोई भी मतलब नहीं रहता है। इसी प्रकार से यदि बिना इच्छा के विवाह जबरदस्ती करवा दिया जाता है तो जीवन में किसी प्रकार की आनंद नहीं रह जाता है, घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहता है।

यदि विवाह अपनी इच्छा के अनुसार अंतरजातीय (यानि की अपने जाती के बिपरीत) खुशी-खुशी किया जाता है, तो इसमें कम से कम उन नवविवाहित जोड़ों में खुशहाल जीवन व्यतीत करने की संभावना रहती है।

inter caste marriage scheme 2023 के नुकसान (Disadvantages of Inter Caste Marriage in Hindi)

जिस प्रकार inter caste marriage scheme 2023 के बहुत सारे लाभ है। उसी प्रकार से कुछ नुकसान भी है जी की कुछ इस प्रकार से है :-

  • परिवारिक खिन्नता
  • समाज से अलगाव
  • लोगो के अनुसार धर्म का नाश
  • विवाह की आड़ में छल 
  • संस्कृतियों को अपनाने में मतभेद
  • कठिन समय में सहायता की अनुपलब्धि
  • विचारों में विभिन्नता के कारण समस्याएं

inter caste marriage scheme 2023 प्रोत्साहन राशि (Inter Caste Marriage Incentive Fund in Hindi)

inter caste marriage scheme इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को 2.5 लाख रूपये की सहायता राशि देने की योजना प्रस्तुत की गई है। इस योजना का लाभ पाने के लिए लड़का लडकी की जाति अलग होनी चाहिए। यदि इस योजना में एक और बात यह है कि अगर आपको इस शादी के लिए कोई सहायता राशि मिल चुकी है तो 2.5 लाख में से उतनी राशि कम भी कर दी जाएगी।

inter caste marriage scheme 2023

inter caste marriage scheme 2023 पात्रता (Inter Caste Marriage Scheme Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए नवदंपत्ति को जॉइंट बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी देनी होंगी ताकि उसमें पैसा आ सके।
  • इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को 2.5 लाख रूपये की सहायता राशि देने की योजना प्रस्तुत की। योजना का लाभ पाने के लिए लड़का लडकी की जाति अलग होनी चाहिए।  
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के तहत यह शादी रजिस्टर्ड होनी चाहिए। 
  • दोस्तों बता दे की  कि शादी पहली होनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति दूसरी शादी करता है तो उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा। 
  • इस योजना में एक और बात यह है कि अगर आपको इस शादी के लिए कोई सहायता राशि मिल चुकी है तो 2.5 लाख में से उतनी राशि कम भी कर दी जाएगी। 
  •  इस योजना में सबसे पहले जो भी नवविवाहित जोड़ा है उसमे से जिसकी जाति दलित या अनुसूचित है उसका जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा।
  • इस योजना में लाभार्थी को आवेदन पत्र के साथ शादी का सर्टिफिकेट लगाना होगा। दंपत्ति को कानूनन विवाहित होने का हलफनामा या प्रमाण देना होगा।

inter caste marriage scheme 2023 दस्तावेज (Inter Caste Marriage Scheme Documents)

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र

inter caste marriage scheme 2023 में ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे (inter caste marriage 2.5 lakhs how to apply offline)

आपको इस विधि में अपने संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। अपने विवरण के साथ आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें और प्रमाण के लिए दस्तावेजों को संलग्न करें। अब आवेदन पत्र जिला सामाजिक न्याय अधिकारी(District Social Justice officer) के पास जमा करें।

inter caste marriage scheme 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (inter caste marriage 2.5 lakhs how to apply online)

  • संबंधित राज्य के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। ‘अभी रजिस्टर करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आप एक नए उपयोगकर्ता हैं तो अपने विवरण का उपयोग करके एक नया खाता बनाएं।
  • विवरण दर्ज करने के बाद, ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
  • अब अपने खाते में लॉगिन करें, और होमपेज पर, पत्नी का नाम, पति का नाम, जिला आदि जैसे अपने विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद, विवाह विवरण भरें।
  • पूछे गए किसी भी दस्तावेज को संलग्न करें और इस योजना के लिए आवेदन करें।

अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.ambedkarfoundation.nic.in/schemes.html पर जाये।

Hero Splendor Plus Xtec मोबाइल के कीमत पर उपलब्ध

ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना 2023

प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना 2023

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023

Q1-अंतरजातीय विवाह योजना क्या है?

Ans: – भारत सरकार ने अनुसूचित जाति / अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के जोड़ों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए इस योजना को शुरू किया।

Q2-किस राज्य ने पहला प्रोत्साहन दिया?

Ans: – राजस्थान सरकार ने योजना के तहत पात्र आवेदकों को पहला प्रोत्साहन दिया।

Q3-इस योजना के माध्यम से आवेदक को कितना पैसा मिलता है?

Ans: – इस योजना के माध्यम से आवेदक 2.50 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं।

Q4-अंतरजातीय विवाह योजना उद्देश्य क्या है?

Ans: – सरकार देश में जातियों के बीच के भेदभाव को मिटाने के लिए यह योजना लेकर आई। अंतर्जातीय विवाहों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली असमानता को दूर करना है, इस योजना के तहत यदि एक व्यक्ति अपनी जाती को छोड़कर यदि दूसरी जाती में विवाह करता है तो समाज में फैली असामनता व जातिवाद में कमी आती है। इस योजना के तहत सरकार समाज के लोगो का नजरिया बदलना चाहती है।


Gaurav kurmi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Gaurav Kurmi है और में sarkariyojnaawala.com का Owner हूँ, और में Maharashtra का रहने वाला हूँ इस वेबसाइट के माध्यम में Sarkari Yojana, Job, और ब्रेकिंग न्यूज़ आदि जानकारियां पब्लिश करता हूँ में पिछले 2 सालो से Sarkari Yojana आदि पोस्ट पब्लिश करने का कार्य कर रहा हूँ, ध्यन्यवाद।
share to help

Leave a Comment