Indian Army Group C Vacancy 2023: भारतीय सेना की तरफ से निकली 135 पदों पर भर्ती,आवेदन शुरू

Indian Army Group C Vacancy 2023: जैसा की आप सभी जानते है की भारतीय सेना ज्वाइन करना हर एक युवा का सपना होता है इसके लिए हमारी युवा पीढ़ी जी जाना लगाकर मेहनत करती है। आज का यह आर्टिकल ऐसे ही युवा के लिए है जो भारतीय सेना को ज्वाइन करना चाहते है। इस आर्टिकल में भारतीय सेना भर्ती से जुडी सारी जानकारी शुरु से लेकर अंत तक विस्तार से बताई गई है इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

दोस्तों आप को मालूम ही होगा की पहले के समय में युवाओ को जबरन भारतीय सेना में लिया जाता था और उस समय उतनी सुविधा उपलब्ध नहीं होती थी। परन्तु आज के समय में भरतीय सेना बहुत ही अच्छी सुविधा अपने जवानो को देती है। हमारी युवा पीढ़ी आज के समय भारतीय सेना में भर्ती के लिए बहुत ही मेहनत करती है दिन-रात भातीय सेना में जॉइन करने के सपने को सजोती रहती है।

Indian Army Group C Vacancy 2023

आज के इस आर्टिकल में आप सभी के लिए भारतीय सेना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रकिया, पात्रता व मानदंड, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

Indian Army Group C Vacancy 2023 एप्लीकेशन डेट| Application Date

भारतीय सेना की तरफ से जारी की गई Army Hq Movement Control Group C Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई डेट 11 February 2023 से 03 March 2023 है।

दोस्तों ध्यान दे इस vacancy की अंतिम डेट 03 March 2023 है। जो भी युवा उम्मीदवार इस vacancy के लिए लिए आवेदन करना चाहता है जल्द से जल्द अप्लाई करे।

Indian Army Group C Vacancy 2023 Army HQ 22 Movement Control Vacancy

Indian Army Requirement: – भारतीय सेना की तरफ से हाल ही में मुख्यालय 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप के लिए 135 रिक्तियां जारी की हैं भारतीय सेना में 7 कमांड हैं यानी मध्य कमांड, पूर्वी कमांड, उत्तरी कमांड, दक्षिणी कमांड, दक्षिण पश्चिमी कमांड, पश्चिमी कमांड सेना प्रशिक्षण कमांड। भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2023 के लिए कुल 135 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई हैं।

इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2023|Army HQ 22 Movement Control Group C Vacancy 2023


भारतीय सेना ने कुल 135 रिक्त पदों के लिए एमटीएस, मेस वेटर, बार्बर आदि जैसे कई पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की हैं। नीचे पोस्ट-वाइज पदों और वेतन के बारे में पूरी जानकारी देखे।

Name of Post No of Vacancies Scale of pay.
MTS (Safai Wala)28Rs.18000/-Rs. 56900/-
MTS (Messenger)03Rs.18000/-Rs. 56900/-
Mess Waiter22Rs.18000/-Rs. 56900/-
Barber09Rs.18000/-Rs. 56900/-
Washer Man11Rs.18000/-Rs. 56900/-
Masalchi11Rs.18000/-Rs. 56900/-
Cooks51Rs. 19900/-Rs. 63200/-

Indian Army Group C Vacancy 2023: शैक्षिक योग्यता और आयु मानदंड|Education Qualification And Age Criteria

शैक्षिक योग्यता :-दोस्तों भारतीय सेना की तरफ से हाल ही में मुख्यालय 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप के लिए सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में केवल 10वी पास होना अनिवार्य है।

आयु मानदंड:- सामन्यतः आवेदन करता की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। यदि आवेदन करता OBC caste से है तो उसे 3 वर्ष और ST /SC caste से है तो उसे 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

Indian Army Group C Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया | selection procedure

चयन प्रक्रिया 1) screening और 2) written/ trade test के माधयम से किया जायेगा।

1) screening (जांच) :- screening मे आप के एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी की आप ने फॉर्म को सही तरीके से भरा है की नहीं। दोस्तों ध्यान दे यदि आप इन पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हो तो अपनी अप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आप का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।

नोटफिकेशन के अनुसार यदि आवेदकों के संख्या बहुत अधिक हो जाती है। तो screening (जांच) आवेदन करता के 10 के मार्कशीट के आधार पर किया जायेगा। दोस्तों आप इस नोटिफिकेशन को ज्यादा सीरियस न ले और अपना आवेदन फॉर्म भरे क्युकी बहुत से लोग इस नोटिफिकेशन को पढ़कर सायद फॉर्म न भरे ऐसे में हो सकता है की आपका सिलेक्शन के चांस बढ़ जाये।

2) written/ trade test :- इसमें पोस्ट वाइज रिटेन व ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा। जैसे की आप MTS पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो आप का केवल रिटेन टेस्ट होगा यदि आप कूक के लिए अप्लाई करते है तो आप का ट्रेड टेस्ट यानि आप से खाना बनवाकर देखा जायेगा की आप का अनुभव किस प्रकार से है।

Indian Army Group C Vacancy 2023: पाठ्यक्रम| syllabus

MCQ: – 10th standards based.

  1. Reasoning
  2. GK
  3. Math’s
  4. English

Indian Army Group C Vacancy 2023 आवश्यक दस्तावेज | Required Document

  • 10th marksheet and certificate
  • caste certificate
  • 6 passport size photos (with date and without eye wear)
  • Aaddhar card
  • two self-add envelops with Rs-25/- postal stamp.

दोस्तों ध्यान रहे की सभी डॉक्यूमेंटंस सेल्फ अटेस्टेड (Self-attested) होने चाहिए यानी की स्वम से सत्यापित होने चाहिए। सभी डाक्यूमेंट्स पर आपके सिग्नेचर अनिवार्य है।

Indian Army Group C Vacancy 2023 ऑफलाइन आवेदन

यदि आप भी भारतीय सेना की तरफ से जारी की गई Army Hq Movement Control Group C Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप को बता दे की इसके लिए आप को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले आप को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही से भरना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म में क्या-क्या भरना होगा:- एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर। दोस्तों ध्यान दे की आप को सभी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में कैपिटल लेटर में भरना है।

  1. आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है उसका नाम और लोकेशन भरना होगा।
  2. आधार कार्ड नंबर।
  3. आप का नाम।
  4. आप के पिता का नाम।
  5. आप के माता जी का नाम।
  6. आपका Date of birth (dd/mm/yyyy) फॉर्मेट में भरना होगा।
  7. sex (male/ female) वाले ऑप्शन का चुनाव करना है।
  8. अब आप को एप्लीकेशन के लास्ट डेट तक आप की उम्र कितनी हो रही उसे भरना है आपकी उम्र वर्ष,महीना,दिन भरना होगा।
  9. highest education Qualification भरना है।
  10. अब आपको अपनी कैटेगरी भरनी है जिसे की UR/OBC/SC/ST/EWS/ESM.
  11. Address: –
    • 1. correspondence address
    • 2. Permanent Address
  12. Mobile number /Telephone number
  13. Date और Signature

यह सभी स्टेप भरने के बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवयश्यक दस्तावेजों (सभी दस्तावेजों के बारे में ऊपर बताया गया है।) ज़ेरॉक्स कॉपी अटैच करके आप को मेल (post) के जरिये इस Address: -Group commander, HQ 22 Movement Control Group, Pin code 900328 c/o 99 APO. पर भेजना है।

Army HQ 22 Movement Control Group C Vacancy 2023 आवेदन कब से कब तक किया जा सकता है।

भारतीय सेना की तरफ से जारी की गई Army Hq Movement Control Group C Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई डेट 11 February 2023 से 03 March 2023 तक है।

Army HQ 22 Movement Control Group C Vacancy 2023 में किन किन पदों पर वेकन्सी निकली गई है।

Army Hq Movement Control Group C के लिए कुल 135 पदों पर भर्ती निकली गई है जो की कुछ इस प्रकार से है।
1) MTS (Safai Wala)-28,
2) MTS (Messenger)-03,
3) Mess Waiter-22,
4) Barber-09,
5) Washer Man-11,
6) Masalchi -11,
7) Cooks-51.

Indian Army Group C Vacancy 2023| Army HQ 22 Movement Control के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है।

10th marksheet and certificate
caste certificate
6 passport size photos (with date and without eye wear)
Aaddhar card
two self-add envelops with Rs-25/- postal stamp.

Army HQ 22 Movement Control Vacancy के लिए पाठ्यक्रम क्या है।

MCQ: – 10th standards based.
Reasoning
GK
Math’s
English

Army HQ 22 Movement Control Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया क्या है।

1) screening और 2) written/ trade test के माधयम से किया जायेगा।


Gaurav kurmi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Gaurav Kurmi है और में sarkariyojnaawala.com का Owner हूँ, और में Maharashtra का रहने वाला हूँ इस वेबसाइट के माध्यम में Sarkari Yojana, Job, और ब्रेकिंग न्यूज़ आदि जानकारियां पब्लिश करता हूँ में पिछले 2 सालो से Sarkari Yojana आदि पोस्ट पब्लिश करने का कार्य कर रहा हूँ, ध्यन्यवाद।
share to help

Leave a Comment