PM SHRI Yojana इस योजना से सीधा होगा स्कूली स्कूली बच्चो को बड़ा फ़ायदा।
Date:- 2022-12 -08
By:-Gaurav kurmi
PM SHRI Yojana क्या है और इस योजना से स्कूली बच्चो को क्या फ़ायदा हो सकता है। आइये जानते है।
दोस्तों स्कूली बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर पीएम श्री योजना यानी प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया की शुरुआत की गई है।
Image credit:- Gatty Images
सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में एक बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत देशभर में लगभग 14 हजार 500 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा.
Image credit:- Gatty Images
इस योजना से देश के अनुमानित 14 हजार 500 स्कूले जुड़ेंगे. प्रथम चरण में योजना को 5 सालों के लिए (2022-2027) लागू किया जाएगा।
Image credit:- Gatty Images
योजना का कुल अनुमानित बजट 27 हजार 360 करोड़ रुपये है. इस बजट में 18 हजार 128 करोड़ की हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होगी।
Image credit:- Gatty Images
इस योजना से 18 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा। इस योजना में सरकारी स्कूल शामिल किए जाएंगे। सभी का चयन राज्यों के साथ मिलकर होगा।
Image credit:- Gatty Images
पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों की इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा।
Image credit:- Gatty Images
दोस्तों बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी, क्लॉसरूम स्मॉर्ट होंगे, कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा. NEP के तहत प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे.
Image credit:- Gatty Images
दोस्तों बता दे की इन स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जायेगा।
Image credit:- Gatty Images
श्री योजना के तहत स्कूल के साथ पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में भी बदलाव किया जाएगा. ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टिक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट/ इंटीग्रेटेड मेथड पर ध्यान दिया जाएगा.
Image credit:- Gatty Images
स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाएगा ताकि उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिले उनमें रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके.
Image credit:- Gatty Images
दोस्तों इस योजना के माध्यम से बच्चो को खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी. ताकि बच्चों को याद रखने के लिए रटना ना पड़े.
Image credit:- Gatty Images
स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड भी लागू की जाएगी जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा साथ में देश की भी तरक्की होगी।
Image credit:- Gatty Images