Ladli Yojana इन बच्चियों की मदद करेगी सरकार, जन्म लेते ही मिलेंगे 11000
Date:- 2022-12-08
By:-Gaurav kurmi
सिर्फ केन्द्र ही नहीं अलग अलग राज्य भी बेटियों की चिंता करते हुए कई लाभकारी योजनाएं चलाती हैं।
दिल्ली सरकार की लाड़ली योजना (Delhi government's Ladli scheme)की. जिसके तहत सरकार बच्ची के पैदा होते ही उसकी जिम्मेदारी उठाना शुरू कर देती है।
Image credit:- Gatty Images
बच्ची के जन्म पर ही उसके अकाउंट में 11,000 रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है।
Image credit:- Gatty Images
जब तक बच्ची पढ़-लिखकर बड़ी न हो जाए तब तक दिल्ली सरकार उसकी आर्थिक मदद करती रहती है।
Image credit:- Gatty Images
कक्षा 12वीं में पहुंने तक लाड़ली योजना (Ladli Yojana)से जुड़ी बेटी के खाते में 1 लाख रुपए क्रेडिट किये जाते हैं।
Image credit:- Gatty Images
दिल्ली सरकार की महत्वकांशी योजना लाडली का लाभ ऐसे गरीब तबके की बेटियां उठा सकती हैं. जिनका जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ हो, अथवा घर में हुआ हो।
Image credit:- Gatty Images
अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को जन्म लेते ही 11 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है।
Image credit:- Gatty Images
इस योजना के तहत घर पर जन्म लेने वाली बच्चियों को 10,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है।
Image credit:- Gatty Images
योजना की खास बात ये है कि ये पैसे बिटिया के नाम से खुले अकाउंट में ही जमा किये जाते हैं. जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाएगी तभी इन पैसों को विड्रॅाल किया जा सकता है.
Image credit:- Gatty Images
दिल्ली सरकार का उद्देश्य भ्रूण हत्या पर लगाम लगाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है स्कीम का लाभ उन बच्चियों को दिया जाता है कि जिनका जन्म दिल्ली प्रदेश में ही हुआ है.
Image credit:- Gatty Images
बच्ची के जन्म के समय ही योजना के लिए आवेदन जरूरी है. साथ ही समय-समय पर योजना रिनुअल कराना जरूरी होता है.
Image credit:- Gatty Images
12वीं तक बच्ची के अकाउंट्स में सरकार की ओर से 1 लाख रुपए जमा कराए जाते हैं. बच्ची जब बालिग हो जाए तो उस पैसे को निकालकर यूज कर सकती है.
Image credit:- Gatty Images