Cibil score सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्या करे जाने संपूर्ण जानकारी
Date:- 2023-07-15
By:-Gaurav kurmi
अपने बैंक से होम लोन या पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है।
इस लिए अपना सिबिल स्कोर बढ़िया होना बहुत जरुरी है, क्यूंकि बैंक लोन सिबिल स्कोर के आधार पर ही देती है।
Image credit:- Gatty Images
आज सिबिल स्कोर मतलब क्या? कैसे सिबिल स्कोर चेक करे? कैसे सिबिल स्कोर बढ़ाया जाये? और मोबाइल से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे इस सभी के बारे में जानेगे।
सिबिल स्कोर मतलब क्या?(What does CIBIL score mean):- सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास का तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है। सरल भाषा में सिबिल स्कोर मतलब अपनी क्रेडिट हिस्टरी।
सिबिल स्कोर गड़ना 300 से लेकर 900 क बीच में की जाती है, इसमें सबसे कम सिबिल स्कोर 300 और सबसे ज्यादा 900 होता है।
यदि अपना सिबिल स्कोर अच्छा है तो अपनी क्रेडिट हिस्टरी भी अच्छी होती है। इसके आधार पर फाइनेंसियल कंपनी जैसे बैंक इत्यादि लोन पास करती है।
Image credit:- Gatty Images
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाया जाये? (How to increase CIBIL score):- 1. अपने द्वारा लिया हुआ कर्ज समाये पर वापस भरे।
Image credit:- Gatty Images
2. अपनी क्रेडिट हिस्टरी को हमेशा अच्छी बनाये रखने कोशिश करे। 3. किसी के सयुक्त कर्जे में गवाह (जामीनदार) बनने से हमेशा बचे। 4. एक ही बार में एक से अधिक(अनेक) कर्ज लेने से हमेशा बचे।
5. अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही करे क्यूंकि यदि आप ने आपने क्रेडिट कार्ड बिल समय से नहीं चुकाया तो इसका निगेटिव प्रभाव आप के सिबिल स्कोर पड़ता है।
यदि आप अपना सिबिल स्कोर घर बैठे वे भी बिना किसी शुल्क के फ्री में चेक करना चाहते है तो फिर आप learn more पर क्लिक करे।
Image credit:- Gatty Images