Atal pension yojana:अटल पेंशन योजना जानिए क्या है इस योजना के फायदे।
Date:- 2022-11-25
By:-Gaurav kurmi
अटल पेंशन योजना की शुरुवात 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत पेंशन 60 वर्ष के बाद मिलना शुरू होगी।
अटल पेंशन योजना क तहत आप 1000 से लेकर 5000 तक के पेंशन का लाभ प्रति माह ले सकते है।
Image credit:- Gatty Images
इस योजना में आप अपनी जवानी में काम पैसे निवश कर बुढ़ापे में पेंशन द्वारा अधिक लाभ उठा सकते है।
Image credit:- Gatty Images
अटल पेंशन योजना निवेश करने के लिए आयु 18 होनी अनिवार्य है। प्रति माह 210 रूपये जमा कर 60 वर्ष केबाद 5000 रुपये का लाभ ले सकते है।
Image credit:- Gatty Images
यदि आप इस योजना में 60 वर्ष के बाद 4000 रूपये का लाभ प्रति माह लेना चाहते है तो आप को प्रति माह 168 रूपये निवेश करना होगा।
Image credit:- Gatty Images
इस योजना में 60 वर्ष के बाद 3000 रूपये का लाभ प्रति माह लेना चाहते है तो आप को प्रति माह 126 रूपये निवेश करना होगा।
Image credit:- Gatty Images
इस योजना में 60 वर्ष के बाद 2000 व 1000 रूपये का लाभ प्रति माह लेना चाहते है तो आप को प्रति माह 84 व 42 रूपये निवेश करना होगा।
Image credit:- Gatty Images
यदि आप इस योजना में निवश करते है तो आप को इस योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक का इनकम टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
Image credit:- Gatty Images
दोस्तों बता दू की इस योजना के तहत यदि निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो फिर उसके पति/ पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते है।
Image credit:- Gatty Images
और 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने पेंशन पा सकते है। इसके आलावा निवेशक की मृत्यु के बाद पति/पत्नी इकठ्ठा रकम का दवा करसकते है।
Image credit:- Gatty Images