Agneepath yojana 2022 अग्निपथ योजना लाभ क्या है जानिए अग्निपथ योजना के उद्देश्य और योग्यता

अग्निपथ योजना   Agneepath yojana 2022

अग्निपथ योजना की शुरुवात केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा  14 जून 2022 की घोषणा के साथ ही लागू कर दिया गया है।

इस योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं में बड़ी संख्या में युवाओं जिसमें लड़का और लड़की दोनों शामिल होंगे उन्हें सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जायेगा।

 हर साल लगभग 45 हज़ार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए उन्हें फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। 4 साल के सर्विस दौरान ही इन्हें 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में कम करके 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा।

 पहले साल 30 हज़ार रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा। EPF/PPF की सुविधा के साथ ‘अग्निवीरों’ को पहले साल कुल 4.76 लाख रुपये मिलेंगे। चौथे साल का वेतन 40 हज़ार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये हो जायेंगे। ।

भत्‍ते में रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे। ‘अग्निवीरों ’ को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीरों का चार साल बाद क्या होगा?

चार साल के बाद लगभग 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोज़गार के अवसरों में सहायता मिलेगी।

दोस्तों आशा है की आप लोगो के यह जानकारी पसंद आई होगी  Agneepath yojana 2022 अधिक जानकारी के  लिए यहाँ क्लिक करे

sarkariyojnaawala.com