फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
Date:- 2023-04-05
By:-Gaurav kurmi
फ्री शौचालय योजना का आरंभ केंद्र सरकार द्वारा 2-10-2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वारा आरंभ किया गया था।
जिसका मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को स्वच्छता और हइजीन की अनुभूति दिलाना है। यह योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाई जाती है।
Image credit:- Gatty Images
इस योजना के अंतर्गत, सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त शौचालय बनाने का निर्णय लिया है।
Image credit:- Gatty Images
शौचालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया(Online apply): -
Image credit:- Gatty Images
– फ्री में शौचालय योजना में आवदेन कर फ्री में शौचालय बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Image credit:- Gatty Images
– इसके बाद आप के सामने आधिकारिक वेबसाइट का home page आप के सामने खुलकर आ जाएगा।
Image credit:- Gatty Images
– अब आपको शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन( Sauchalay Online Registration Form) करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Image credit:- Gatty Images
– अब आपकी screen पर आवेदन फॉर्म (Application form) खुलकर आएगा। – अब आपको आवेदन form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को अच्छी तरह से भरना पड़ेगा।
Image credit:- Gatty Images
– सभी जानकारियों को भरने के बाद अब आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
Image credit:- Gatty Images
– सभी दस्तवेजो को अपलोड करने के बाद अब आप को submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Image credit:- Gatty Images
– इस प्रकार से आप ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके फ्री में शौचालय योजना में अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Image credit:- Gatty Images
फ्री शौचालय योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप फ्री शौचालय योजना के हेल्पलाइन नंबर 18001800404 पर संपर्क कर सकते हैं।
Image credit:- Gatty Images
फ्री शौचालय योजना भारत सरकार की एक योजना है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm है।
Image credit:- Gatty Images
फ्री शौचालय योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनेके लिए लर्न मोर के बटन पर क्लिक करे।
Image credit:- Gatty Images