Dot

प्रधानमंत्री गोबर-धन योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

Date:- 2023-03-22

By:-Gaurav kurmi

किसान भाइयो के कल्यान हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई योजनाओं को चलाया जा रहा है।

भारत सरकार के द्वारा गांव में साफ सफाई के स्तर को बढ़ावा देने के लिए अथवा किसानो की आय में बृद्धि करने के लिए गोबर धन योजना की शुरुवात की गई है। 

Arrow

Image credit:- Gatty Images

इस योजना की शुरुवात 01 अगस्त 2018 में तत्कालीन वित् मंत्री श्री अरुण जेटली के द्रारा किया गया था। इस योजना को चलते हुए अभी तक लगभग 4 साल से अधिक हो चुके है। 

Arrow

Image credit:- Gatty Images

प्रधानमंत्री गोबर-धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं:- 1. – इस योजना में केंद्र सरकार से 60% पैसे और राज्य सरकार द्वारा 40% पैसे दिए जायेंगे।

Arrow

Image credit:- Gatty Images

2.– योजना के तहत गौशाला, एनजीओ, सामुदायिक, व्यक्तिगत, सेल्फ हेल्प ग्रुप अदि स्टार पर ग्रामीण छेत्रो में गोबर गैस के प्लांट की स्थापना भी की जाएगी।

Arrow

Image credit:- Gatty Images

3. इस योजना के  माधयम से कम्पोस्ट खाद (compost), कॉम्पोस्ट बायोगैस (BIOGAS) और बायो सीएनजी (BIO CNG) जैसी चीजों बनाई जाएँगी।

Arrow

Image credit:- Gatty Images

4. जिस से गांव की साफ सफाई भी हो जाएगी और किसान को भी फायदा होगा साथ में सरकार को भी फायदा होगा। 

Arrow

Image credit:- Gatty Images

5.– किसानो को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सके इसके लिए सर्कार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम बनाया गया है।

Arrow

Image credit:- Gatty Images

६.– इस योजना के वजह से गांव में स्वछता का स्तर बढ़ेगा और मछर आदि किट काम पैदा होंगे जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी की संभावना काम होगी।

Arrow

Image credit:- Gatty Images

सरकार की इस योजना के बारे विस्तार से जानने के लिए  learn more के बटन पर क्लिक करे।

Arrow

Image credit:- Gatty Images