उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023: पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
Date:- 2023-03-16
By:-Gaurav kurmi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई योजन:- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना शुरू की है।
इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनकी लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के रूप में सरकार की ओर से 51000 रूपये की सहायता की जाएगी।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए पात्रता (Eligibility): - 1) – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करता को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 1
Image credit:- Gatty Images
२) विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक व लड़के की आयु 21 वर्ष या उससेअधिक होनी चाहिए।
Image credit:- Gatty Images
3) इस योजना में आर्थिक रूप से गरीब परिवार,अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि आवेदन कर सकते है।
Image credit:- Gatty Images
४) इस योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये (ग्रमीण क्षेत्र के लिए) और शहरी क्षेत्र के लोगों के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
Image credit:- Gatty Images
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिये दस्तावेज (Documents): - १ ) आधार कार्ड (Aadhaar card)
Image credit:- Gatty Images
– आय प्रमाण पत्र – आवेदक का पहचान पत्र – जाती प्रमाण पत्र (caste certificate)
Image credit:- Gatty Images
– बैंक खता (account number) – आवेदक का शादी प्रमाण पत्र – राशन कार्ड – पासपोर्ट साइज फोटो
Image credit:- Gatty Images
– मोबाइल नंबर – यदि लड़की गोद ली हुई है तो उससे सम्बंधित आवयश्यक दस्तावेज ।
Image credit:- Gatty Images
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की राशि आपके आवेदन स्वीकृत होने के 7 से 90 दिनों में आती है।
Image credit:- Gatty Images
इस योजन के बारे में विस्तार से जनने के लिए learn more के बटन पर क्लिक करे।
Image credit:- Gatty Images
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023