अटल पेंशन योजना 2023 Atal Pension Yojana सरकार की स्कीम से घर बैठे आएंगे 5 हजार रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना 2023 की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 की गयी थी इस योजना के तहत भारत देश के नागरिकों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी। इस योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते है, इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष तक की उम्र तक क़िस्त भरनी होती है फिर 60 वर्ष के बाद आपको 1000 से 5000 तक की राशि महीने की पेंशन के रूप में दी जाएगी। पेंशन की राशि आप के ऊपर निर्भर करती है आप कितने रूपए की क़िस्त भरते है। पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।

  • इस योजना आपको मासिक क़िस्त भरनी होती है (यानि की आप के चयन के अनुसार एक निश्चित राशि हर महीने प्रीमियम के रूप में भरनी पड़ेगी).
  • यदि आप इस योजना निवेश करते है तो आप को भारत सरकार द्वारा टैक्स में छूट का फायदा भी दिया जाता है।
  • अटल पेंशन योजना में कोई रिस्क नहीं है, आप बिना किसी चिंता के इस योजना में निवेश कर सकते है।
  • इस पेंशन योजना में भारत सरकार द्वारा भी कुछ योगदान दिया जाता है।
  • यह योजना आप सभीको रिटायरमेंट की चिंता से मुक्त कर देगी।
  • Atal Pension Yojana के जरिये आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते है, और हर महीने 1000 से लेकर 5000 तक की राशि आप को प्राप्त होती रहेगी।
  • यदि व्यक्ति की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को इस योजना से संबंधित रकम दी जाती है।

अटल पेंशन योजना 2023 (Atal Pension Yojana) में आवेदन करने की प्रक्रिया

अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए आप निचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते है। खाता खुलवाने के लिए आप के पास केवल एक चालू मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जरुरत होती है जो आधार आप के आधार से लिंक होना चाहिए।

  • अटल पेंशन योजना 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाएँ और वंहा से अटल पेंशन योजना का फॉर्म लेकर उसमे पूछी गई जानकारी को भरे।
  • फॉर्म को आप वंहा के कर्मचारियों की सहायता लेकर भी भर सकते है, आप फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद वह पर ही जमा करवा दें।
  • अब आपको अपनी उम्र के हिसाब से और 60 वर्ष के बाद कितनी पेंशन राशि चाहिए उस हिसाब से अपनी महीने की क़िस्त को चुन लेना है, मतलब आप महीने की कितनी राशि क़िस्त के रूप में योजना में जमा करवाएंगे
  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको महीने की क़िस्त की राशि कम भरनी होगी। वही अगर आपकी उम्र 60 के करीब है तो आपको क़िस्त की राशि भी अधिक भरनी होती है, मतलब आप के किस्त आप के उम्र के ऊपर निर्भर करती है। इसके बारे में अधिक जानकारी आप बैंक व पोस्ट ऑफिस के जरिये भी प्राप्त कर सकते है।

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का हेल्पलाइन नंबर

अटल पेंशन योजना के बारे में हमने आप को सभी जानकारी देने की कोशिश की है यदि आप को फिर भी कोई प्रश्न है, तो आप इस योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Number -1800 889 1030) पर कॉल कर के अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह अटल पेंशन योजना के लिए राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर है। यदि आपके पास अटल पेंशन योजना से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना 2023

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) प्रीमियम चार्ट

आप अटल पेंशन योजना 2023 को निचे दिए गए चार्ट के माधयम से आप ये समज पाएंगे की आपको 60 साल के बाद महीने की पेंशन और अपनी उम्र के हिसाब से कितनी क़िस्त भरनी होगी उदहारण के तौर पर मन लीजिये की आपकी उम्र वर्तमान में 40 साल है और आपको 60 साल के बाद महीने के 1000 रूपये की पेंशन चाहिए तो आपको 60 साल की उम्र तक केवल 291 रूपए की मासिक क़िस्त भरनी होगी मतलब आप 20 साल में 240 महीने क़िस्त भरेंगे इस हिसाब से आपको टोटल 291*240=69840 रू जमा करने होंगे।

पेंशन योजना में
शामिल होने की उम्र
योगदान के वर्ष1000 मासिक पेंशन के लिए महीने की क़िस्त राशि2000 मासिक पेंशन के लिए महीने की क़िस्त राशि3000 मासिक पेंशन के लिए महीने की क़िस्त राशि4000 मासिक पेंशन के लिए महीने की क़िस्त राशि5000 मासिक पेंशन के लिए महीने की क़िस्त राशि
18424284126168210
19414692138184230
204050100150200250
213954108162216270
223859118177236295
233764128192256320
243670140210280350
253576152228304380
263482164246328410
273390180270360450
283297194291388485
2931106212318424530
3030116232348464580
3129126252378504630
3228138276414552690
3327151302453604755
3426165330495660825
3525181362543724905
3624198396594792990
37232184366548721090
38222404807209601200
392126452879210561320
402029158287311641455

Some Use full Links

गवर्मेंट स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेClick Here
आवेदन फॉर्मClick Here
योजना शरू होने की तिथि1 जून 2015
Official WebsiteClick Here
Search Other SchemeClick Here

अटल पेंशन योजना 2023 क्या है ?

Ans: – अटल पेंशन योजना 2023 यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को 60 वर्ष के बाद पेंशन प्रदान किया जाता है।

अटल पेंशन योजना 2023 (Atal Pension Yojana) में प्रीमियम कितना भरना होगा ?

Ans: – इस योजना में प्रीमियम आवेदक के आयु पर निर्भर करती है अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख में प्रीमियम चार्ट को देख सकते है।

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का हेल्पलाइन नंबर ?

Ans: – अटल पेंशन योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 800 889 1030 है, इस पर कॉल कर के आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अटल पेंशन योजना 2023 (Atal Pension Yojana) में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

Ans: – अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए आप ऊपर दिए गए तरीके का पालन कर सकते है। खाता खुलवाने के लिए आप के पास केवल एक चालू मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जरुरत होती है जो आधार आप के आधार से लिंक होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment